25Mar
9 बातें जो हमें भगवद गीता से सीखनी चाहिए – Life Lessons From Bhagavad Gita (Hindi)
admin2020-05-25T14:39:11+00:00
जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ |
जो हो रहा है, वह भी अच्छे के लिए ही हो रहा है,
जो होगा वो भी अच्छे के लिए ही होगा

परिवर्तन ही संसार का नियम है

ध्यान (Meditation) से मन एक दीपक की लौ की तरह अटूट हो जाता है

आप खाली हाथ आए थे और खाली हाथ ही जाओगे

मनुष्य विश्वास से बनता है, आप जैसा विश्वास रखते हैं वैसे बन जाते हैं

कर्म करो, फल की चिंता नहीं

संदेह (Doubt) के साथ कभी भी ख़ुशी नहीं मिल सकती –
न इस लोक में न परलोक में

मनुष्य अपने विचारों से ऊंचाईयां भी छू सकता है और खुद को गिरा भी सकता है – क्योंकि हर व्यक्ति खुद का मित्र भी होता है और शत्रु भी

आत्मा न जन्म लेती है और न मरती है
Leave a Reply